अखिलेश यादव निर्विरोध सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, 2017 से हैं इस पद पर
AajTak
अखिलेश यादव को निर्विरोध सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. वे 2017 से इस पद पर हैं. सपा सांसद राम गोपाल यादव ने लखनऊ में चल रहे सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में ये ऐलान किया. इससे पहले बुधवार को नरेश उत्तम पटेल को फिर से सपा का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था.
अखिलेश यादव को निर्विरोध सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. वे 2017 से इस पद पर हैं. सपा सांसद राम गोपाल यादव ने लखनऊ में चल रहे सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में ये ऐलान किया. इससे पहले बुधवार को नरेश उत्तम पटेल को फिर से सपा का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था.
समाजवादी पार्टी के 'राष्ट्रीय सम्मेलन' में श्री अखिलेश यादव जी को पुनः पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। pic.twitter.com/E5JyQ4cmeU
पीएम बनने का सपना नहीं- अखिलेश यादव
इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद इशारों में कहा था कि वो प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हैं. लेकिन वो बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं अपने प्रतिनिधियों के सामने कहना चाहता हूं, ये लड़ाई बड़ी है. हमारा कोई ऐसा सपना नहीं है, कि उस स्थान (पीएम पद) पर पहुंचे. लेकिन समाजवादियों का सपना ये जरूर है कि समाज को बांटने वाली ताकतें हैं, उन्हें बाहर निकालने का काम हम सब लोग मिलकर करें.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.