अखिलेश यादव के इस चर्चित ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने के बने आसार, 950 करोड़ की संशोधित डीपीआर को मिली मंजूरी
ABP News
अखिलेश यादव के चर्चित ड्रीम प्रोजेक्ट जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर यानी JPNIC के पूरा होने के आसार बनते दिखने लगे हैं. इसे लेकर चल रहे मंथन के बीच अब 950 करोड़ की डीपीआर को मंजूरी मिल गयी है.
अखिलेश यादव के चर्चित ड्रीम प्रोजेक्ट जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर यानी JPNIC के पूरा होने के आसार बनते दिखने लगे हैं. इसे लेकर चल रहे मंथन के बीच अब 950 करोड़ की संशोधित डीपीआर को मंजूरी मिल गयी है. अब एलडीए इस संशोधित डीपीआर को वित्तीय अनुमोदन के लिए शासन को भेजेगा. इस जेपी सेंटर का निर्माण अखिलेश सरकार में 2012 से 2017 के बीच हुआ था. जय प्रकाश सेंटर के निर्माण के लिए अखिलेश सरकार ने 864.99 करोड़ रुपये स्वीकृत किये थे. इसमें से 821.75 करोड़ एलडीए को मिल भी चुके हैं. एलडीए अब तक इसमें 813 करोड़ खर्च कर चुका है. इसके अलावा 27 करोड़ के सिविल और 42.07 करोड़ के इलेक्ट्रिकल काम की देनदारी भी हैं. एलडीए ने अधूरे काम पूरे करने के लिए 85 करोड़ की जरूरत बताई. इसके बाद संशोधित डीपीआर तैयार करायी गयी है क्योंकि बढ़ी डीपीआर की सहमति मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में बनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि शासन से इसका वित्तीय अनुमोदन भी मिल जाएगा.More Related News