![अखिलेश यादव के अयोध्या जाने में सपा का फायदा कम, नुकसान ज्यादा है](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/658553666102f-akhilesh-yadav-22141387-16x9.jpg)
अखिलेश यादव के अयोध्या जाने में सपा का फायदा कम, नुकसान ज्यादा है
AajTak
जातिवाद के अलावा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बाकी राजनीति अयोध्या के इर्द-गिर्द ही दिखाई पड़ती है, जिसकी बड़ी वजह मुस्लिम वोट बैंक है - अखिलेश यादव का रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सशर्त हामी भरना भी काफी जोखिम भरा हो सकता है.
अखिलेश यादव का कहना है कि अगर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला तो वो अयोध्या जरूर जाएंगे. वैसे समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव एक बार पहले भी कह चुके हैं कि राम मंदिर के बन जाने पर वो पूरे परिवार के साथ अयोध्या दर्शन के लिए जाएंगे, और अयोध्या को लेकर ये समाजवादी पार्टी के बदले रुख का पहला उदाहरण था. खासतौर पर तब जबकि मुलायम सिंह कारसेवकों पर गोली चलवाने की कार्रवाई को जिम्मेदारी के साथ स्वीकार करते रहे हैं.
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन हो रहा है. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति आयोजन के गवाह बनेंगे.
मंदिर निर्माण से जुड़ी आयोजन समिति ने पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही सोनिया गांधी को भी समारोह का निमंत्रण मिला है. हालांकि, अखिलेश यादव की तरह, कांग्रेस की तरफ से नेताओं के शामिल होने के मामले में सस्पेंस बना कर रखा गया है.
देखा जाये तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अगर अपनी जातीय राजनीति से आगे बढ़ती है तो वो अयोध्या के इर्द-गिर्द ही घूमती दिखाई पड़ती है - और ऐसा होने की सबसे बड़ी वजह है मुस्लिम वोट बैंक.
अयोध्या और राम मंदिर के मुद्दे पर अखिलेश यादव का ये बयान निश्चित तौर पर 2024 के लोक सभा चुनाव में राम मंदिर को मुद्दा बनने की संभावनाओं के बीच महत्वपूर्ण है, लेकिन जोखिमभरा भी है.
अयोध्या पर समाजवादी पार्टी का बदलता स्टैंड
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.