
अखिलेश यादव का दावा- स्वतंत्रता आंदोलन से बीजेपी और आरएसएस का कोई संबंध नहीं
ABP News
अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी और आरएसएस का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई संबंध नहीं था. भाजपाइयों ने कभी शहादत नहीं दी, वह शहीदों का सम्मान करना क्या जानें.
Akhilesh Yadav on August Kranti Diwas: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'अगस्त क्रांति दिवस' के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि बीजेपी और उसके मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई संबंध नहीं था. सोमवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में यादव ने कहा, ''बीजेपी और उसके मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई संबंध नहीं था. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में काकोरी शहीद स्मारक का आयोजन बीजेपी का ढोंग है.'' गौरतलब है कि आजादी की लड़ाई के काकोरी कांड की वर्षगांठ पर सोमवार को बीजेपी ने शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ''अगस्त क्रांति दिवस के एक दिन पूर्व आगरा में पुलवामा के अमर शहीद की पत्नी और बेटों को, शहीदों के लिए की गयी घोषणाओं की पूर्ति की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने न देकर अपमानित कर भगा देना अति निंदनीय घटना है.''More Related News