
अखिलेश यादव का आरोप- जब से बीजेपी सत्ता में आई, पर्यावरण को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची
ABP News
अखिलेश यादव ने दावा किया कि पर्यावरण संरक्षण के बारे में बीजेपी जहां झूठे दावे करती आई है और फाइलों में पेड़ उगाती रही है. वहीं समाजवादी सरकार में पर्यावरण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए थे.
लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस पर बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है, पर्यावरण को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है. पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि वनसंपदा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और प्रकृति का असंतुलन बढ़ता गया है, फलतः वातावरण में गर्मी बढ़ रही है. तमाम उपयोगी संसाधनों का अभाव हो रहा है और ऋतु चक्र में भी बदलाव परिलक्षित हो रहा है. अखिलेश ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाती है लेकिन आज तक इस बात का ब्यौरा नहीं दे पाई है कि कहां कितने पौधे, किस साल उसके शासनकाल में लगे, इनमे कितने पौधे बचे.'' पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ''बीजेपी सरकार ने पेड़ों की आड़ में बजट का बंदरबांट जमकर किया है और उसका ताजा दावा इस साल 30 करोड़ पेड़ लगाने का है.'' उन्होंने तंज किया कि 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में नए-पुराने हिसाब से तो हर घर में पेड-पौधा उग आना चाहिए लेकिन झूठ और नफरत के पौधे लगाने वाले भाजपाई पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते हैं और उन्होंने पौधारोपण को मजाक बना दिया है.More Related News