अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का 'यूपी बदलो' का नारा मोदी-योगी के ख़िलाफ़ कितना कामयाब होगा
BBC
अखिलेश-जयंत ने मेरठ की रैली में बड़ी भीड़ जुटाकर ताक़त दिखाई और कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आना तय है. वहीं गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मंगलवार को एक साथ एक मंच पर आए.
मेरठ के दबथुवा में दोनों पार्टियों की संयुक्त सभा को नाम दिया गया 'परिवर्तन रैली'. अखिलेश यादव और जयंत सिंह एक ही हेलिकॉप्टर से पहुँचे.
दोनों पार्टियों ने इस रैली के जरिए एकजुटता दिखाई. बड़ी भीड़ जुटाकर ताक़त दिखाई और विरोधियों को चुनौती भी दी. दूसरी तरफ, गोरखपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना उस पर तीखा हमला बोला. उनके आतंकवादियों पर मेहरबान होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि ख़तरे की घंटी हैं.'