
अखिलेश की साइकिल यात्रा पर स्वतंत्र देव सिंह का तंज, 'नीति और नीयत को समझ चुकी है जनता'
ABP News
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पांच अगस्त को लखनऊ में साइकिल यात्रा निकालेंगे. बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने साइकिल यात्रा को लेकर निशाना साधा है.
Swatantra Dev Singh on SP: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रस्तावित साइकिल यात्रा पर निशाना साधा है. स्वतंत्र देव सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सपा अब चाहे साइकिल यात्रा निकाले या पैदल यात्रा, जनता उनकी नीति, नीयत और इरादों को ठीक तरह से समझ चुकी है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, "सपा अब चाहे साइकिल यात्रा निकाले या पैदल यात्रा जनता उनकी नीति, नीयत और इरादों को ठीक तरह से समझ चुकी है. तुष्टिकरण गुंडाराज, अराजकता, आतंकियों को संरक्षण, परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार के पोषक दलों को जनता ने अब तक हुए लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और पंचायत सहित हर चुनाव में नकार कर देश एवं प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की बीजेपी सरकार को अपना समर्थन एवं आशीर्वाद दिया है."More Related News