
अखिलेश का बीजेपी पर पटलवार, बोले- गांव में भूखी गाय मां, बीजेपी पर पड़ेगा पाप
BBC
अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर बोले अखिलेश यादव ने ली चुटकी- समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. वहां पहुंचकर बचाएंगी संविधान और लोकतंत्र.
समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया और 'गाय और राष्ट्रवाद' के मुद्दे पर बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रदेश के हर गांव में 'गाय मां भूखी हैं' और इसका पाप भारतीय जनता पार्टी पर पड़ेगा.
वहीं, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी नेतृत्व को चुनौती देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की "टॉप लीडरशिप के साथ पढ़ा एक भी ऑफिसर हो आर्मी में तो बता दें हमें."
अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी नेताओं की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे. इस मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी जो सीट तय करेगी, वो वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर मौजूद रहे बीजेपी के सीनियर नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव हर मोर्चे पर असफल रहे हैं. चाहे वो परिवार को एकजुट रखना हो या फिर सरकार चलाना.