
अक्षर पटेल ने किया अंग्रेज बल्लेबाजों की बड़ी खामी की तरफ इशारा, इसका मतलब यह है कि
NDTV India
पटेल (Axar Patel) ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जडेजा और अश्विन के शानदार प्रदर्श के कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि, वह खुद में कोई कमी महसूस नहीं कर रहे थे. इस लेफ्टी स्पिनर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे में कोई कमी थी. दुर्भाग्यवश मैं चोटिल हो गया और मैंने वनडे में अपनी जगह गंवा दी.
पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इंग्लिश बल्लेबाजों की बड़ी खामी का जिक्र किया है. और यह बात बताती है कि पिछले दिनों मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने जो कहा है, वह भारत के आगामी दौरे में सच साबित हो सकता है. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज उनका हाथ देखकर गेंदों को नहीं पढ़ पाते और इसकी काट के लिए वे सिर्फ स्वीव और रिवर्स स्वीप का सहारा लेते हैं. याद दिला दें कि अक्षर पटेल अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के अलावा उस टीम का भी हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी. पिछले दिनों घर में खेली गयी सीरीज में अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 विकेट चटकाए थे और एक बार फिर से उन पर नजरें रहेंगी.More Related News