
अक्षय से लेकर प्रियंका तक, इन बड़े स्टार्स की फिल्मों में काम कर चुके हैं जेठालाल, आपने नोटिस किया क्या?
ABP News
दिलीप के रोल्स इतने छोटे होते थे कि दर्शकों का कुछ ख़ास ध्यान इस ओर गया ही नहीं, आइए एक नज़र देखते हैं कि दिलीप ने किन फिल्मों में काम किया था.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता और बापूजी बने अमित भट्ट तक शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको जेठालाल के किरदार से घर-घर में फेमस हुए दिलीप जोशी के बारे में बताने जा रहे हैं. दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने से पहले कई फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि, दिलीप के रोल्स इतने छोटे होते थे कि दर्शकों का कुछ ख़ास ध्यान इस ओर गया ही नहीं, आइए एक नज़र देखते हैं कि दिलीप ने किन फिल्मों में काम किया था. दिलीप जोशी, सलमान खान की चर्चित फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में नज़र आ चुके हैं. फिल्म में दिलीप ने ‘रामू’ नाम के एक नौकर का किरदार निभाया था. यह फिल्म सुपरहिट थी लेकिन इसका कोई ख़ास फायदा दिलीप जोशी को नहीं मिल सका था. सलमान की ही एक अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में दिलीप जोशी ‘भोला प्रसाद’ नाम के शख्स का किरदार निभा चुके हैं.