![अक्षय कुमार ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर किया ट्वीट, बोले- 'उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था, लेकिन...'](https://c.ndtvimg.com/2021-08/87j70ku8_akshay-kumar_625x300_22_August_21.jpg)
अक्षय कुमार ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर किया ट्वीट, बोले- 'उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था, लेकिन...'
NDTV India
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था, लेकिन इतनी जल्दी इतनी प्रतिभाशाली जिंदगी के चले जाने के बारे में जानकर बहुत दुख होता है. ओम शांति.
मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का आज निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. सिद्धार्थ शुक्ला अभी सिर्फ 40 साल के थे और अपने करियर के पीक पर थे. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में थे. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर बॉलीवुड के साथ टीवी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताया है. उनका यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.More Related News