
अक्षय कुमार को एक विज्ञापन के लिए क्यों मांगनी पड़ी माफी?
BBC
फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ऐसे कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी फिटनेस का ख़ास ख्याल रखते हैं और समय-समय पर स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स भी देते हैं. जब विमल इलाइची का विज्ञापन सामने आया तो लोगों ने इसे गुटखा और तम्बाकू से जोड़ा.
अभिनेता अक्षय कुमार ने 'विमल इलाइची' विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद माफी मांग ली.
वो इस विज्ञापन में शाहरुख ख़ान और अजय देवगन के साथ नज़र आए थे.
बुधवार देर रात उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में अपने प्रशंसकों से कहा कि वो इस विज्ञापन से पीछे हट रहे हैं और इससे मिलने वाले पैसों को वे किसी नेक काम के लिए दान देंगे.
अक्षय कुमार ने कहा है कि जब तक कॉन्ट्रैक्ट रहेगा तब तक ब्रैंड विज्ञापन का प्रचार करता रहेगा लेकिन वो ख़ुद को इस विज्ञापन से अलग कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि वो भविष्य में किसी भी विज्ञापन का चुनाव करते समय सतर्कता बरतेंगे.