![अक्षय कुमार की मां के निधन पर अजय देवगन ने जताया दुख, ट्वीट में लिखा- 'प्रिय अक्की...'](https://c.ndtvimg.com/2021-09/db820lpg_akshay_625x300_06_September_21.jpg)
अक्षय कुमार की मां के निधन पर अजय देवगन ने जताया दुख, ट्वीट में लिखा- 'प्रिय अक्की...'
NDTV India
जय देवगन ने लिखा है: प्रिय अक्की, आपकी मां के निधन पर हार्दिक संवेदना. अरुणा जी की आत्मा को शांति मिले. आपको और आपके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. अरुणा भाटिया लंबे समय से बीमार थीं और हाल ही में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अक्षय कुमार की मां के निधन से बॉलीवुड में एक बार फिर शोक की लहर है. सितारे अक्षय कुमार के साथ दर्द साझा कर रहे हैं. अजय देवगन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है: "प्रिय अक्की, आपकी मां के निधन पर हार्दिक संवेदना. अरुणा जी की आत्मा को शांति मिले. आपको और आपके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति."More Related News