अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक बार फिर आएंगे साथ, 'रक्षाबंधन' में जोड़ी दिखाएगी कमाल
NDTV India
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक बार फिर फिल्म रक्षाबंधन में साथ काम करके दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं.
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के लिए इससे बड़ा जन्मदिन का तोहफा नहीं हो सकता कि उन्हें अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ दुबारा काम करने का मौका मिल रहा है. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में साथ काम कर चुके अक्षय और भूमि अब आनंद एल राय की 'रक्षाबंधन' में फिर एक साथ नजर आएंगे. भूमि सोन चिड़िया', 'दम लगा के हईशा', 'बला', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान', 'लस्ट स्टोरीज' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं इस समय भूमि के पास कई अच्छी फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो 'बधाई दो' और 'मिस्टर लेले' जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं जिनकी लोग लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं.More Related News