![अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के सॉन्ग 'फिलहाल 2' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3 दिन में पंहुचा 100 मिलियन के पार](https://c.ndtvimg.com/2021-07/1cvbd4ig_akshay-kumar_625x300_09_July_21.jpg)
अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के सॉन्ग 'फिलहाल 2' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3 दिन में पंहुचा 100 मिलियन के पार
NDTV India
अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के सॉन्ग फिलहाल 2 ने यूट्यूब के इतिहास में रिकॉर्ड बनाया है. 3 दिन में ये गाना 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा चूका है.
अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का 2019 में रिलीज हुआ सॉन्ग 'फिलहाल' ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के इस गाने का सीक्वल 'फिलहाल 2' हालही में रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही पहले दिन में इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस मंगलवार गाने को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया और कुछ ही समय में ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा. सोशल मीडिया पर ये गाना जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. गाने में अक्षय और नुपुर की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जित लिया है.More Related News