
अक्टूबर 2022 से शुरु होगी टाटा ऐस ईवी की डिलेवरी
NDTV India
टाटा मोटर्स ने कहा कि मॉडल मई में अपनी शुरुआत के बाद से ग्राहकों के साथ परीक्षण के दौर से गुजर रहा था और सितंबर में श्रृंखला का उत्पादन शुरु हुआ था.
टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि उसके ऑल-इलेक्ट्रिक टाटा ऐस की डिलेवरी अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. कंपनी ने इस साल मई में वाहन के साथ ऑल-इलेक्ट्रिक छोटे पिकअप का खुलासा किया था, क्योंकि संभावित ग्राहकों के साथ परीक्षण चल रहा था. योद्धा और इंट्रा पिकअप की बदली हुई रेंज के लॉन्च पर बोलते हुए, टाटा मोटर्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी गिरीश वाघ ने कहा, “हमने ऐस ईवी को मई के महीने में लॉन्च किया था, जिसका हम ग्राहकों के द्वारा परीक्षण कर रहे हैं, विशेष रूप से ई-कॉमर्स खिलाड़ी और वाहन ई-कॉमर्स ग्राहकों के साथ उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए हमने जमीनी स्तर पर वास्तविक प्रदर्शन के संदर्भ में जो देखा है उससे हम बहुत खुश हैं.”