अक्टूबर 2021 में किआ की बिक्री में आई 22 फीसदी गिरावट
NDTV India
किआ इंडिया की थोक बिक्री पिछले महीने 16,331 कारों की रही, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 21,021 कारों की तुलना में 22 प्रतिशत की गिरावट है.
किआ इंडिया ने अक्टूबर 2021 के लिए बिक्री संख्या की सूचना दी है, जो दिखाती है कि कैसे कई वाहन निर्माता वैश्विक सेमिकंटक्टर की कमी से आई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. वाहन निर्माता ने पिछले महीने 16,331 कारों की बिक्री की है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 21,021 कारों की तुलना में 22 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में सेल्टॉस की 10,488 इकाइयाँ, सॉनेट की 5,443 इकाइयाँ और कार्निवल की 400 इकाइयाँ प्लांट से भेजीं हैं. इसका मतलब है कि सेल्टॉस कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है.
More Related News