![अक्टूबर से बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, दुनिया की पहली DNA वैक्सीन Zycov-D लेंगे बच्चे](https://c.ndtvimg.com/2020-09/2a1mq9lo_delhi-school-children-generic_625x300_16_September_20.jpg)
अक्टूबर से बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, दुनिया की पहली DNA वैक्सीन Zycov-D लेंगे बच्चे
NDTV India
18 साल से कम के देश में करीब 44 करोड़ बच्चे हैं. डेढ़ साल के अनुभव के आधार पर जानकारी है कि बच्चों में इन्फेक्शन होता है पर गंभीर बीमारी या मृत्यु की संभावना न के बराबर होती है. संक्रमण के प्रसार में बच्चों की भूमिका होती है पर बीमारी का ज्यादा असर नहीं होता है.बच्चों के स्कूल खोले जा सकते हैं.
दुनिया की पहली DNA वैक्सीन Zycov-D को भारत में मंजूरी मिल गई है. अब NTAGI चीफ एनके अरोड़ा ने बताया कि अक्टूबर से बच्चों को टीका लगेगा. इसमें भी गंभीर बीमारी वाले बच्चों की लिस्ट तैयार होगी. टीका सबसे पहले इन्हीं बच्चों को लगेगा. वैसे राज्य सरकारों को सुझाव है कि बौद्धिक विकास के लिए प्राथमिक स्कूल जल्दी खोलें. 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चों की एक सूची (List) तैयार की जाएगी, ताकि टीके की प्राथमिकता तय की जाए. Zycov D वैक्सीन के Roll out से पहले ये लिस्ट सार्वजनिक की जाएंगी. इस लिस्ट के आधार पर अक्टूबर से 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चे को टीका मिलना शुरू हो जाएगा.More Related News