अक्टूबर में दूसरी बार बढ़े CNG के दाम, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों के रेट
Zee News
महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेल रही आम जनता की जेब पर नया बोझ पड़ने जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में आज से सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर वालों पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है. बुधवार से राजधानी में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं और अब दिल्ली में CNG का रेट 49.76 रुपये प्रति किलो हो जाएगा. पहले से ही महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेल रही आम जनता की जेब पर नया बोझ पड़ने जा रहा है. With effect from 6 am on 13th October 2021, the CNG price in NCT of Delhi would be Rs.49.76/- per Kg.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली में बुधवार सुबह 6 बजे से सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिलेगी. कंपनी ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली में 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी. 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं.