
अकेलेपन और डिप्रेशन को दिखाती है 'चूहा बिल्ली', 15 मिनट में ही जीत लेगी दिल
NDTV India
अदा शर्मा (Adah Sharma) और अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) की चूहा बिल्ली 1 5 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है. लेकिन सिर्फ 15 मिनट में ही दोनों एक्ट्रेस ने लोगों का जो दिल जीता है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. जैसा कि फिल्म के नाम से ही ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म दूसरी फिल्मों से थोड़ी हटकर है.
अदा शर्मा (Adah Sharma) और अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) की चूहा बिल्ली 1 5 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है. लेकिन सिर्फ 15 मिनट में ही दोनों एक्ट्रेस ने लोगों का जो दिल जीता है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. जैसा कि फिल्म के नाम से ही ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म दूसरी फिल्मों से थोड़ी हटकर है. फिल्म की शुरुआत होती है घर के बाहर लगे नेम प्लेट से जिसपर लिखा है कैटरीना यानी (अदा शर्मा) और उसकी रूमेट सीरत (अनुप्रिया गोयनका) जिसे वह प्यार से रैट कहती हैं. इस फिल्म में जिस तरह से कैटरीना और सीरत आपस में बात कर रही हैं उसे सुनकर आप एक पल के लिए कंप्यूज हो जाएंगे कि यह बेस्ट फ्रेंड है या बहनें.More Related News