अंबानी के बाद अब अडानी ने किया बड़ा ऐलान, इस राज्य में करेंगे 42000 करोड़ का निवेश
AajTak
Adani Group Tamil Nadu Investment : तमिलनाडु इन्वेस्टर्स मीट 2024 में अडानी पोर्ट्स के एमडी करण अडानी (Karan Adani) ने 42,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स के एमओयू पर साइन किया.
गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने तमिलनाडु में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की तैयारी की है. Tamil Nadu Global Investors Meet में इसका ऐलान किया गया. इसके तहत ग्रुप राज्य में 42,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के एमडी करण अडानी (Karan Adani) की मौजूदगी में ये ऐलान किया गया. इस बड़े निवेश के तहत अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड राज्य की तीन पंप भंडारण परियोजनाओं में सबसे ज्यादा रकम खर्च करेगी.
ये है अडानी ग्रुप का इन्वेस्टमेंट प्लान अडानी ग्रुप की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Adani Green Energy अगले 5-7 वर्षों में तीन पंप भंडारण प्रोज्क्ट्स में 24,500 करोड़ रुपये लगाएगी. इसके अलावा, अदाणी कॉनेक्स (Adani Connex) अगले सात वर्षों में हाइपरस्केल डेटा सेंटर में 13,200 करोड़ का निवेश करेगी. 42,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत अडानी टोटल गैस 8 वर्षों में 1,568 करोड़ का निवेश करेगी, तो वहीं गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) अगले पांच वर्षों में तीन सीमेंट ग्राइंटिंग प्लांट में 3,500 करोड़ रुपये लगाएगी.
करण अडानी ने साइन किए MoU तमिलनाडु इन्वेस्टर्स मीट 2024 (TM Investors Meet 2024) में इन इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स के एमओयू पर साइन करने के बाद करण अडानी ने कहा कि आज तमिलनाडु स्थिरता, इंडस्ट्रियल ईकोसिस्टम, एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य सुविधाओं और कारोबार अनुकूल नीतियों का उदाहरण बनकर उभरा है. इसके अलावा अन्य राज्यों के मुकाबले तमिलनाडु में वर्क फोर्स खासकर महिला कार्यबल बेहतर है. Tamil Nadu CM एम.के. स्टालिन का जिक्र करते हुए करण अडानी ने कहा कि राज्य को एक सामाजिक-आर्थिक महाशक्ति बनाने के उनके अभियान ने इस राज्य में निवेश करने वालों को आकर्षित किया है.
तमिलनाडु में अडानी का बड़ा कारोबार तमिलनाडु में अडानी ग्रुप की मौजूदगी पहले से ही है, पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक, खाने के तेल, पावर ट्रांसमिशन, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, डेटा सेंटर, ग्रीन एनर्जी से लेकर सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग समेत अन्य कई सेक्टर्स में ग्रुप का कारोबार है. Adani Ports की कंपनी कट्टुपल्ली और एन्नोर बंदरगाहों का संचालन कर रही है और अब तक तिरुवल्लूर जिले में कुल 3,733 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जा चुका है. ये दोनों बंदरगाह राज्य की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. इसके अलावा Adani Total Gas के जरिए कुड्डालोर और तिरुप्पुर जिलों की सिटी गैस वितरण किया जाता है.
मुकेश अंबानी की रिलायंस भी तैयार Tamil Nadu में 7-8 जनवरी को इनवेस्टर्स मीट-2024 आयोजित की गई थी. इसमें देश के दिग्गज कारोबारियों ने इन्वेस्टमेंट को लेकर अपनी रुचि दिखाई. इससे पहले रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भी तमिलनाडु में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने का ऐलान किया था. मुकेश अंबानी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए इस मीट में कहा कि Reliance Industries तमिलनाडु में रिन्युएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन में नए निवेश कर रही है. इसके साथ ही राज्य में एक अत्याधुनिक डेटा सेंटर की ओपनिंग करेगी, जिसे कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड (Brookfield) के साथ साझेदारी के तहत डेवलप किया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को लेकर बड़ी घोषणा की. दरअसल इनकम टैक्स एक्सेंप्शन लिमिट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये किया गया है. अब नए टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की खबर है. देखें...