
अंबानी-अडानी की पूजा की जानी चाहिए क्योंकि वे रोज़गार पैदा कर रहे हैं: भाजपा सांसद
The Wire
संसद ने विपक्ष द्वारा आय में असमानता का मुद्दा उठाने पर भाजपा सांसद केजे अल्फोंस ने कहा कि इस देश में पैसा निवेश करने वाले अंबानी, अडानी या हर उद्योगपति रोज़गारों का सृजन कर रहे हैं इसलिए इनका सम्मान किए जाने की ज़रूरत है.
नई दिल्लीः सरकार और विपक्ष के बीच बेरोजगारी को लेकर बहस के बीच गुरुवार को भाजपा सांसद ने राज्यसभा को बताया कि मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे उद्योगपतियों की ‘पूजा की जानी चाहिए’ क्योंकि ये रोजगारों का सृजन कर रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी नीतियां आय की असमानताओं को बढ़ा रही हैं.
भाजपा सांसद केजे अल्फोंस ने केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, ‘आप मुझ पर पूंजीपतियों का मुखपत्र होने का आरोप लगा सकते हैं, जिन लोगों ने देश में रोजगारों का सृजन किया है, मुझे उनके नाम लेने दें क्योंकि आपने भी उन लोगों का नाम लिया है. फिर चाहे वह रिलायंस हो, अंबानी हो या फिर अडानी हो, फिर चाहे कोई भी हो, उनकी पूजा की जानी चाहिए. हां, क्योंकि उन्होंने रोजगारों का सृजन किया है.’
उन्होंने कहा, ‘पैसा निवेश करने वाले लोग अंबानी, अडानी या इस देश में पैसा बनाने वाला हर उद्योगपति रोजगारों का सृजन कर रहा है. इनका सम्मान किए जाने की जरूरत है.’