अंपायर से बदतमीजी के बाद बुरे फंसे Shakib Al Hasan, लोगों ने दी ये सजा
Zee News
दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक बांग्लादेश के Shakib Al Hasan अपने खराब बर्ताव के चलते एक नए विवाद में फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ऊपर जमकर गुस्सा निकाला है.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने खराब बर्ताव के चलते एक नए विवाद में फंस गए हैं. ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान शाकिब मैदानी अंपायर से लड़ पड़े, इतना ही नहीं गुस्से में उन्होंने स्टंप तक उखाड़ डाले. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ऊपर जमकर गुस्सा निकाला है. There is a serious harassment and bullying problem in Bangladesh cricket at all levels. The star players like Shakib and Mushfiq bully umpires and junior players and the top brass, Nazmul, bullies all and sundry. Very toxic work environment One more... Shakib completely lost his cool. Twice in a single game. Such a shame! Words fell short to describe these... Chih... This is horrendous behaviour. Shakib Al Hasan should be given a significant ban for this. Shakib AL Hasan has become bigger than the Game itself दरअसल ढाका प्रीमियर लीग 2021 (DPL) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा है . इस मुकाबले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक बार नहीं दो बार गुस्से में अपना आपा खो बैठे. इस मैच में शाकिब गेंदबाजी करने उतरे और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मुशफिकुर रहीम को चकमा देकर अंपायर से आउट की अपील की लेकिन अंपायर में मना कर दिया. जिसके बाद शाकिब गुस्से में आ गए और स्टंप पर लात मारी. — Saif Hasnat (@saifhasnat) — Faruk Abdullah (@ffarukabdullah) Twice in a Single game today he lost his cool, first disagreeing with Umpire's decision kicked the stumps and then again furiously uprooted the stumps in Dhaka Premier LeagueMore Related News