
अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करना Kyle Jamieson को पड़ गया भारी, ICC ने लगाया भारी जुर्माना
Zee News
न्यूजीलैंड (New Zealand) के क्रिकेटर काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया गया है. बांग्लादेश ((Bangladesh)) के खिलाफ वनडे मैच के दौरान जैमिसन ने टीवी अंपायर के फैसले के खिलाफ गुस्से का इजहार किया था.
दुबई: न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे मैच के दौरान गुस्से का इजहार करना महंगा पड़ गया. आईसीसी (ICC) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कीवी क्रिकेटर को सजा सुनाई है. काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) पर आईसीसी की आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के उल्लंघन के मामले को लेकर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा है. आईसीसी ने एक बयान में बताया कि जैमिसन को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.More Related News