
अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ चीनी रॉकेट, आज न्यूजीलैंड के आसपास किसी भी वक्त कहीं भी गिरने की आशंका
ABP News
रॉकेट ने पिछले महीने लॉन्च होने के बाद अपना मिशन पूरा किया. लेकिन जब धरती पर लौटने की बारी आई तो इसपर से चीन ने नियंत्रण खत्म दिया. अब ये भारी भरकम रॉकेट धरती की ओर आ रहा है.
चीन का बेकाबू हो चुका 'लांग मार्च 5बी' रॉकेट तेजी से धरती की ओर आ रहा है. ये रॉकेट आज किसी भी वक्त धरती के किसी भी हिस्से में गिर सकता है. पिछले महीने ये रॉकेट देश के अंतरिक्ष स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया था. रॉयटर यूरोपीय और अमेरिकी ट्रैकिंग केंद्रों की ओर से कहा जा रहा है कि इस बेकाबू रॉकेट के अवशेषों का आज रविवार को वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना है. कुछ वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया है कि न्यूजीलैंड के आसपास रॉकेट कहीं भी गिर सकता है. अमेरिका का रक्षा विभाग गिरते रॉकेट के मलबे पर नजर बनाए हुए है. चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि बेकाबू रॉकेट के कुछ हिस्से समुद्र में गिरेंगे. उनका ये भी कहना है कि रॉकेट के वायुमंडल में प्रवेश करते ही इसके टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे.More Related News