
अंतरिक्ष में उड़ान भरने को तैयार हैं भारतीय मूल की सिरिशा बांदला, दादा बोले- वो बहुत बहादुर है
NDTV India
11 जुलाई को अंतरिक्ष में उड़ान भरने वालीं भारतीय मूल की एरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla) के दादा डॉक्टर रगैया ने कहा कि वह बेहद बहादुर हैं, निर्णय लेने में मजबूत हैं और शुरू से ही आसमान से मोहित रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि सिरिशा सही सलामत पृथ्वी पर लौटे. डॉक्टर रगैया ने कहा, मैं बहुत खुश हूं. सिरिशा का शुरूआत से ही आसमान के प्रति लगाव रहा है. अब वो पांच अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष में जा रही है. वो बहादुर और फैसले लेने में सक्षम है.
11 जुलाई को अंतरिक्ष में उड़ान भरने वालीं भारतीय मूल की एरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla) के दादा डॉक्टर रगैया ने कहा कि वह बेहद बहादुर हैं, निर्णय लेने में मजबूत हैं और शुरू से ही आसमान से मोहित रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि सिरिशा सही सलामत पृथ्वी पर लौटे. डॉक्टर रगैया ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. सिरिशा का शुरूआत से ही आसमान के प्रति लगाव रहा है. अब वो पांच अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष में जा रही है. वो बहादुर और फैसले लेने में सक्षम है.'More Related News