![अंतरराष्ट्रीय बाजार से वैक्सीन खरीदनी है तो सबके लिए खरीदे केंद्र सरकार : सत्येंद्र जैन](https://c.ndtvimg.com/2021-05/6f8j8uqk_satyendra-jain_640x480_10_May_21.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बाजार से वैक्सीन खरीदनी है तो सबके लिए खरीदे केंद्र सरकार : सत्येंद्र जैन
NDTV India
सत्येंद्र जैन ने बताया कि हमने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ बैठक के दौरान कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी वैक्सीन खरीदनी है तो केंद्र सरकार को ही सबके लिए खरीदनी चाहिए. इसके अलावा हमने यह बात भी रखी कि दो कंपनियों के पास ही वैक्सीन बनाने का अधिकार है. वैक्सीन बनाने का काम दूसरी कंपनियों को भी दिया जाए.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि देश में वैक्सीन बनाने का काम दूसरी कंपनियों को भी दिया जाए. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैन ने बताया कि हमने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ बैठक के दौरान कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी वैक्सीन खरीदनी है तो केंद्र सरकार को ही सबके लिए खरीदनी चाहिए. इसके अलावा हमने यह बात भी रखी कि दो कंपनियों के पास ही वैक्सीन बनाने का अधिकार है. वैक्सीन बनाने का काम दूसरी कंपनियों को भी दिया जाए.More Related News