
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले लोकसभा अध्यक्ष, "स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग को बनाएं दिनचर्या का अंग"
NDTV India
केन्द्र और राज्य सरकारें टीकाकरण अभियान के दायरे का विस्तार कर रही हैं जिससे कोविड–19 को शीघ्र समाप्त करने में मदद मिलेगी. ओम बिरला ने संसद सदस्यों से अपील की कि वे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अपने निर्वाचनक्षेत्रों में अधिकाधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोगों से अपील की कि वे स्वस्थ जीवन जीने और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएँ. बिरला ने कहा कि योग एक संपूर्ण पद्धति है जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संवर्धन करती है और समाज को संतुलित वातावरण और शांति के पथ पर अग्रसर करती है.More Related News