![अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व ITBP की महिलाओं ने दिखाया दमखम, 17 पदक जीते](https://c.ndtvimg.com/2021-03/jdj9gnoo_itbp_625x300_07_March_21.jpg)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व ITBP की महिलाओं ने दिखाया दमखम, 17 पदक जीते
NDTV India
ITBP के पर्वतारोहियों ने वर्ष 2021 में अब तक देश-विदेश में रिकॉर्ड 220 चोटियों पर पताका फहराई है. आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने 31 अगस्त को माउंट लियो पारगिल (22,222 फीट) और माउंट गंगोत्री-II (21,615 फीट) की चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की.
कोरोना काल में अभ्यास की अड़चनों को दरकिनार करते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है. आईटीबीपी को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मिले कुल 26 में से 17 पदक महिलाओं ने जीते हैं.More Related News