अंडे का फंडा, क्या इसमें छिपा है हमारे ब्रह्मांड का रहस्य
BBC
भले ही आप अंडे को गंभीरता से ना लेते हों और सोचते हों कि अंडा ही तो है. लेकिन आप इसके कैल्शियम कार्बोनेट से बने खोल के अंदर झांकने को तैयार हों तो इसमें आपको ब्रह्मांड का सूक्ष्म रूप दिख जाएगा.
अंडे के बारे में आप जानते हैं.
अंडे को आप इसलिए जानते हैं कि हजारों साल से ये मानव अस्तित्व के केंद्र में रहा है.
भले ही आप इसे इतनी गंभीरता से ना लेते हों और सोचते हों कि अंडा ही तो है.
लेकिन आप इसके कैल्शियम कार्बोनेट से बने खोल से अंदर झांकने को तैयार हों तो इसमें आपको ब्रह्मांड का सूक्ष्म रूप दिख जाएगा.
शुरुआत करें तो पाएंगे कि सभी धर्म, अलग-अलग परंपराओं ,प्राचीन मिस्र वासियों, ग्रीक और रोमन और इन्का साम्राज्य के निर्माण की कहानियों के केंद्र में अंडे रहे हैं.
More Related News