![अंडमान निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने, कई जिले हुए संक्रमण मुक्त](https://c.ndtvimg.com/2021-08/cduoncc_coronavirus-india-afp-august-2021_650x400_04_August_21.jpg)
अंडमान निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने, कई जिले हुए संक्रमण मुक्त
NDTV India
ये सभी दक्षिण अंडमान जिले के हैं. अन्य दो जिले, उत्तर एवं मध्य अंडमान निकोबार संक्रमण मुक्त हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक और मरीज के स्वस्थ होने से संक्रमण से उबरे मरीजों की संख्या 7,405 हो गई है.
केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar ) द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का सिर्फ एक नया मामला आया है, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,540 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि द्वीपसमूह में वर्तमान में छह मरीजों का उपचार चल रहा है.More Related News