अंजू को लेने भारत आऊंगा, उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं... पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह का बयान
AajTak
Anju And Nasrullah Story: अंजू के भारत लौटने के बाद अब उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है. नसरुल्लाह ने कहा है कि वह खुद अंजू को लेने भारत आएगा. उसने कहा कि किसी भी टाइम अंजू वापस आ सकती है. मैं उसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं.
अंजू के भारत लौटने के बाद अब उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है. नसरुल्लाह ने कहा है कि वह खुद अंजू को लेने भारत आएगा. उसने कहा कि किसी भी टाइम अंजू वापस आ सकती है. मैं उसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं.
दरअसल, करीब 6 महीने पहले अंजू राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची थी. वहां से उसकी नसरुल्लाह से शादी की तस्वीरें सामने आई थीं. बताया गया कि उसने धर्म बदल लिया है. वो अब अंजू से फातिमा हो गई है. फिलहाल, अंजू करीब 6 महीने बाद भारत लौट आई है. वाघा बॉर्डर पर नसरुल्लाह उसे छोड़ने आया था.
इस बीच 'आज तक' ने फोन पर नसरुल्लाह से बात की. सवालों का जवाब देते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि वो खुद अंजू को लेने भारत आ सकता है. बकौल नसरुल्लाह- अंजू अगर मुझे हिंदुस्तान बुलाना चाहती है तो मैं आ सकता हूं. अगर वो पाकिस्तान दोबारा आना चाहती है तो मैं वो भी कर सकता हूं.
सवाल: कौन से मसलों में अंजू फंसी हुई है?
नसरुल्लाह का जवाब: पति से तलाक का मसला चल रहा है. वो क्लियर करेंगी. उसने गलत कदम नहीं उठाया. सब अपनी मर्जी से किया है.
सवाल: क्या इस बार बच्चे साथ आएंगे, बच्चों को लेकर जाएंगे आप?
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.