![अंजू को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस, पाकिस्तान से लौटने के बाद कई राउंड की हो चुकी है पूछताछ](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/untitled-design-2023-12-01t133523.243-sixteen_nine_1.jpg)
अंजू को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस, पाकिस्तान से लौटने के बाद कई राउंड की हो चुकी है पूछताछ
AajTak
पाकिस्तान से लौटने वाली अंजू को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं. अंजू वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान से आई थी. इसके बाद वह दिल्ली पहुंची, जहां पूछताछ की गई. अब अंजू को राजस्थान पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. अंजू के खिलाफ पति अरविंद ने भिवाड़ी में FIR दर्ज कराई थी, जिसको लेकर भी जांच चल रही है.
पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से निकाह कर फातिमा बनी अंजू वापस भारत आ चुकी है. भारत लौटने के बाद अंजू से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की. अंजू को लेकर जांच जारी है. अब अंजू को राजस्थान में पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि अंजू के खिलाफ पति अरविंद ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कई आरोप लगाए गए थे.
राजस्थान भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने कहा कि भिवाड़ी में अंजू से पूछताछ की जाएगी. अंजू के भिवाड़ी में रहने वाले पति अरविंद ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. एडिशनल एसपी ने कहा कि अलग-अलग एंगल पर एजेंसी काम कर रही हैं. सुबह के समय आईबी (Intelligence Bureau) की टीम द्वारा अंजू के बच्चों से बातचीत की गई है. अगर इस मामले में गिरफ्तारी का प्रावधान होगा तो गिरफ्तारी भी की जाएगी. साथ ही इसके अलावा नियम अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः कहां गायब हो गई पाकिस्तान से आई अंजू? सोसाइटी में नहीं मिलेगी एंट्री, बच्चों ने भी मिलने से किया इनकार
बता दें कि अंजू 21 जुलाई 2023 को भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई थी. उसने अपने पति अरविंद से कहा था कि वो अपनी फ्रेंड के पास जयपुर जा रही है. अंजू जब पाकिस्तान पहुंच गई, तब उसने इस बात की जानकारी अरविंद को दी थी. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था. पाकिस्तान में अंजू ने इस्लाम अपनाकर फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया था. उसके बाद वह खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्ला के घर पर रही.
भिवाड़ी में अरविंद ने दर्ज कराई थी एफआईआर, लगाए थे ये आरोप
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.