अंजू के बच्चों को अपनाऊंगा, भारत आकर दूंगा सभी जवाब... नसरुल्ला ने Exclusive इंटरव्यू में क्या-क्या कहा?
AajTak
पाकिस्तान के नसरुल्ला ने आजतक से बातचीत में कहा कि वह अंजू के बच्चों को अपनाएगा और भारत आकर सभी सवालों का जवाब देगा. नसरुल्ला का कहना है कि उसने पहले ही तय कर लिया था कि वो अंजू के दोनों बच्चों को अपनाएगा और उनका पालन पोषण करेगा.
राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू के प्रेमी नसरुल्ला ने कहा कि वह अंजू के दोनों बच्चों को अपनाएगा. वह अंजू के साथ भारत आकर सभी सवालों का जवाब देगा. आजतक से खास बातचीत में नसरुल्ला ने कहा कि वो अंजू से सच्चा प्यार करता है. टाइम पास नहीं कर रहा है. वो उनके लिए सबकुछ करने के लिए तैयार है. अभी दो महीने का वीजा एक्सटेंशन हुआ है. आगे उसके बाद की प्रक्रिया की जाएगी.
बता दें कि भिवाड़ी की रहने वाली अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी. वहां जाकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाले नसरुल्ला से अंजू ने निकाह कर लिया था. नसरुल्ला ने कहा कि साल 2019 में अंजू एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी. अंजू को फेसबुक चलाना नहीं आता था. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात अंजू से हुई.
यह भी पढ़ेंः Anju-Nasrullah Love Story: वीजा, साजिश और निकाह... पाकिस्तान से वापसी पर अंजू के सामने होंगी ये पांच मुश्किलें
फेसबुक पर बात करते हुए अंजू और नसरुल्ला ने नंबर एक्सचेंज किए और वॉट्सएप पर बातचीत होने लगी. बातचीत प्यार में बदली और दोनों हर रोज घंटों तक बातें करने लगे. नसरुल्ला ने कहा कि वे दोनों एक दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं. इसी बीच दोनों ने मिलने का फैसला किया. वे एक बार मिलना चाहते थे. अंजू ने टूरिस्ट वीजा बनवाया और पाकिस्तान पहुंच गई.
'अंजू के घूमने के लिए तैयार किया था पूरा प्लान'
नसरुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान में अंजू के घूमने के लिए आसपास के क्षेत्र में टूरिस्ट प्लेस फाइनल किए गए और पूरा एक प्लान तैयार किया था. अंजू जब पाकिस्तान पहुंची तो पूरे सम्मान से उसका स्वागत किया गया. पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा मांगी गई, क्योंकि सुरक्षा जरूरी होती है. उसके बाद उनके रहने के लिए भी अलग घर में व्यवस्था की गई, लेकिन अंजू के पाकिस्तान आने के बाद अचानक जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुईं.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.