![अंजाम तक पहुंचा एंटीलिया केस, अब मनसुख हिरेन की मौत की जांच करेगी NIA, सचिन वाजे के घर तफ्तीश](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202103/mansukh_1-sixteen_nine.jpg)
अंजाम तक पहुंचा एंटीलिया केस, अब मनसुख हिरेन की मौत की जांच करेगी NIA, सचिन वाजे के घर तफ्तीश
AajTak
सचिन वाजे केस में जांच कर रही एनआईए शनिवार को थाणे स्थित साकेत कॉम्पलेक्स पहुंची जहां सचिन वाजे रहता था. इससे पहले एनआईए की टीम मनसुख की दुकान पर भी जांच के लिए पहुंची थी. मनसुख की दुकान भी थाणे में ही है.
एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस को एक और झटका लगा है. इस मामले में मनसुख हिरने की मौत के मामले की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है. पहले ये केस मुंबई एटीएस के हाथ में थी. गृह मंत्रालय ने यह केस NIA को सौंपा है. एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक के साथ संदिग्ध कार के मामले की जांच भी एनआईए ही कर रही है. इस मामले में एनआईए ने पुलिस ऑफिसर सचिन वाजे को गिरफ्तार भी किया है. कोर्ट ने 25 मार्च तक सचिन वाजे को एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है. एनआईए को संदिग्ध कार मामले में बड़ी साजिश होने का शक है. एनआईए इस मामले के मसकद के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. NIA ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में जिलेटिन से भरी छड़ें क्यों रखी गई थीं और इसके पीछे क्या मकसद था.![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.