
अंग्रेजी सॉन्ग Dinero पर थिरकती दिखीं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ABP News
बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सूपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' के किरदार में देखा गया था. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड में बाल कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उन्हें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सूपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' के किरदार में देखा गया था. जिसमें उनके किरदार और अभिनय का कोफी सराहा गया, जिसका परिणाम है कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तकरीबन 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही अपने डांस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.More Related News