अंग्रेज़ों की वजह से बने 'प्रेमचंद'
BBC
प्रेमचंद के कहानी संग्रह को अंग्रेज़ों ने जला दिया था जिसके बाद नए प्रेमचंद का जन्म हुआ. प्रेमचंद की 85वीं पुण्यतिथि पर पढ़िए वो पूरा वाक़या.
'ईदगाह' कहानी एक ऐसी कहानी है, जिसे शायद सभी ने पढ़ा होगा.
इस कहानी का पात्र है एक छोटा बच्चा, हामिद जो अन्य हम उम्र साथियों की तरह खेल खिलौनों और गुड्डे-गुड़ियों के लालच में नहीं पड़ता और अपनी दादी के लिए मेले से एक चिमटा खरीद कर लाता है.
मगर चिमटा ही क्यों ? वो इसलिए क्योंकि रोटियां सेकते वक़्त उसकी दादी के हाथ जल जाते थे.
इस छोटी सी कहानी में लेखक प्रेमचंद ने हामिद से बड़ी-बड़ी बातें कहलवा दीं. वो बातें जो ना सिर्फ पाठक के दिल को छू जातीं हैं, बल्कि पाठक उन्हें आत्मसात भी कर लेता है.
सुनिए: विवेचना- गांव, किसान की आवाज़ बने प्रेमचंद
More Related News