![अंगूरी भाभी को नहीं मिलती लाखों में फीस, जानें 'Bhabi Ji Ghar Par Hai' की स्टारकास्ट की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/0159bc62402cbb85184be120191862db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अंगूरी भाभी को नहीं मिलती लाखों में फीस, जानें 'Bhabi Ji Ghar Par Hai' की स्टारकास्ट की कमाई
ABP News
Bhabi Ji Ghar Par Hai: अंगूरी भाभी और अनीता भाभी को उनके पतिदेवों से कम फीस मिलती है. आइए इस लिस्ट में देखिए भाभीजी घर पर है की स्टारकास्ट की डेली सैलरी.
Bhabi Ji Ghar Par Hain: टीवी के टॉप कॉमेडी शोज में 'भाभी जी घर पर है' टॉप पर आता है. सालों से इस शो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है, या ये कहें कि भाभी जी इनके घर की सदस्य बन चुकीं हैं तो ये कहना भी गलत नहीं होगा. भाभी जी का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि जो कोई भी इन्हें देख लें, इनकी खूबसूरती का दीवाना बन जाता है, अब आप मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण को ही देख लीजिए. दोनों अपनी-अपनी भाभी जी पर दिल हारे बैठे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की पर्दे पर अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली अंगूरी भाभी और अनीता भाभी को उनके पतिदेवों से कम फीस मिलती है. आइए इस लिस्ट में देखिए भाभीजी घर पर है की स्टारकास्ट की डेली सैलरी.
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)