
अंगूरी भाबी बनी टीचर तो पढ़ाई हुई जबरदस्त, भाबीजी घर पर हैं के सेट से शुभांगी अत्रे ने दिखाई ऑफ स्क्रीन मस्ती की झलक
ABP News
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के सेट से है. इस वीडियो में सेट पर होने वाली मस्ती साफ साफ नजर आ रही है.
भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) शो में ऑन स्क्रीन होने वाली मस्ती से तो आप वाकिफ ही हैं. विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) और मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) के बीच होने वाली नोक झोक हो या फिर टीका (Teeka), टिल्लू (Tillu) और मलखान (Malkhan) की मस्तीखोरी. शो मस्ती से भरा है और इस मस्ती को देख दर्शक खूब एंटरटेन होते हैं. लेकिन जितनी मस्ती आन स्क्रीन नजर आती है उससे ज्यादा मस्ती भरा माहौल शो में ऑफ कैमरा रहता है. जिसकी झलक अब शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) यानि शो की जान अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi)ने दिखाई है.
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के सेट से है. इस वीडियो में सेट पर होने वाली मस्ती साफ साफ नजर आ रही है. अंगूरी भाबी (Angoori Bhabhi) बनी हैं टीचर और वो ले रही हैं अपने छात्रों की क्लास. उनके विद्यार्थी हैं टीका, टिल्लू और मलखान. यहां तक कि मास्टर जी भी चले आए हैं अंगूरी की पाठशाला और पढ़ रहे हैं एक दो तीन यानि गिनती.