
अंगिरा धर ने 'लव पर स्क्वायर फिट' के डायरेक्टर आनंद तिवारी संग रचाई शादी, देखें Photos
NDTV India
आनंद तिवारी ने फोटो के कैप्शन में लिखा: 30 अप्रैल को मैंने और अंगिरा ने अपनी दोस्ती को शादी बदल दिया. इस दौरान खास दोस्त और परिवार को लोग मौजूद थे. ईश्वर भी इसका साक्षी है.
एक्टर और डायरेक्टर आनंद तिवारी ने शुक्रवार को यह खुलासा किया है कि वो एक्ट्रेस अंगिरा धर संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने इस साल अप्रैल में शादी रचाई है. आनंद तिवारी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है: "30 अप्रैल को मैंने और अंगिरा ने अपनी दोस्ती को शादी बदल दिया. इस दौरान खास दोस्त और परिवार को लोग मौजूद थे. ईश्वर भी इसका साक्षी है. धीरे-धीरे जीवन हमारे चारों तरफ अनलॉक हो रहा है. हम भी अपनी खुशी आपके साथ अनलॉक करना चाहते हैं."More Related News