अंकित सक्सेना हत्याकांड में 6 साल बाद आज आएगा फैसला, दिल्ली की कोर्ट ने गर्लफ्रेंड के माता-पिता और मामा को दोषी ठहराया
AajTak
पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में छह साल पहले अंकित सक्सेना मर्डर केस में फैसले की घड़ी आ गई है. सोमवार को तीस हजारी कोर्ट दोषियों की सजा का ऐलान करेगी. फरवरी 2018 में अंकित सक्सेना की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. 23 दिन पहले कोर्ट ने अंकित की प्रेमिका के माता-पिता और मामा को हत्या का दोषी करार दिया था.
अंकित सक्सेना हत्याकांड में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट आज छह साल बाद अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 23 दिसंबर 2023 को अंकित की गर्लफ्रेंड के माता-पिता और मामा को दोषी ठहराया था. सोमवार को कोर्ट में दोषियों की सजा पर बहस होगी. उसके बाद कोर्ट सजा तय करेगा.
मामला एक फरवरी 2018 का है. पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में दूसरे समुदाय की लड़की से रिश्ते के चलते अंकिता सक्सेना की बीच सड़क पर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. अदालत ने गर्लफ्रेंड की मां शाहनाज बेगम, पिता अकबर अली और मामा मोहम्मद सलीम को दोषी ठहराया था. अदालत का कहना था कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में सफल रहा है कि अंकित की हत्या दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम संबंध के कारण की गई थी.
'तीन साल से रिलेशन में था अंकित'
23 वर्षीय अंकित सक्सेना फोटोग्राफर था. गर्लफ्रेंड के साथ अंकित तीन साल से रिलेशन में था. लड़की के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया था. क्योंकि दोनों अलग-अलग समुदाय से थे. घटना वाले दिन लड़की (अंकित की प्रेमिका) घर से निकल गई थी. इससे बौखलाए उसके पिता अकबर अली, मां शहनाज बेगम और मामा मोहम्मद सलीम ने घटना को अंजाम दिया. अदालत ने सजा पर दलीलें सुनने के लिए 15 जनवरी तारीख तय की है.
'लड़की का नाबालिग भाई भी आरोपी, जुवेनाइल बोर्ड में केस' अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार शर्मा ने माता-पिता अकबर अली और शाहनाज बेगम और मामा मोहम्मद सलीम को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत अपराध का दोषी ठहराया. शाहनाज बेगम को स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के आरोप में अलग से दोषी ठहराया है. मामले में लड़की का नाबालिग भाई भी आरोपी है. उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में मामला चल रहा है.
'कोर्ट ने 121 पेज में लिखा फैसला'
झारखंड: 26 नवंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, राहुल-केजरीवाल-ममता समेत ये हस्तियां रहेंगी मौजूद
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 56 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्ता अपने पास बरकरार रखी है.झामुमो नीत गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीतीं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को महज 24 सीट से संतोष करना पड़ा.
संभल की जामा मस्जिद में करीब ढाई घंटे तक सर्वे करने के बाद भारी सुरक्षा में टीम को दूसरे रास्ते से बाहर निकाला गया. इस दौरान बाहर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालात को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और वकील विष्णु शंकर जैन को पुलिस सुरक्षा में दूसरे रास्ते से बाहर लाया गया. अब इस मामले में एडवोकेट कमिश्नर 29 नवबंर को अपनी रिपोर्ट देंगे.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की भी घोषणा की, जो स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 11-12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए देश भर के ऐसे युवाओं को एक मंच पर लाना है, जिनमें लीडरशिप क्वालिटी हो.