
अंकशास्त्र : इन अंकों के लोग होते हैं मिलनसार और उत्साही, आगे बढ़कर बनाते हैं दोस्त
ABP News
Numerology for friends : अंक ज्योतिष से व्यक्तित्व का आंकलन संभव है. एक, पांच , छह, सात और नौं अंक वाले जातक उत्साही और अच्छे दोस्त होते हैं.
अंकशास्त्र व्यक्ति की खूबियों और खामियों पर गहरा प्रकाश डालता है. एक से लेकर नौ अंकों को समझकर व्यक्ति की बहिर्मुखता और मैत्रीभाव को जाना जा सकता है. एक अंक वाले जातक अच्छे मित्र और स्पष्टवादी होते हैं. यह सबसे आगे बढ़कर मिलना पसंद करते हैं. महत्वपूर्ण अवसरों पर प्रुमुखता से शामिल होते हैं. अग्रिम पंक्ति में बैठना पसंद करते हैं. सूर्यदेव के गुणों से युक्त इस अंक के प्रभाव वाले लोग चर्चाओं में पूरे उत्साह से शामिल होते हैं. 5 अंक वाले लोग बातचीत में आगे रहने वाले व्यवहारिक और मैत्री प्रिय होते हैं. इन्हंे देर तक चर्चा करना अच्छा लगता है. छोटी बातों पर भी महफिल जमाने में ये लोग माहिर होते हैं. इनके मित्रों की संख्या अधिक होती है. ये सब पर सहज भरोसा भी करते हैं.More Related News