![अंकल जी... TMC सांसद महुआ मोइत्रा और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच फिर शुरू हुआ वार-पलटवार का दौर](https://c.ndtvimg.com/2021-03/jge10c4s_jagdeep-dhankhar-650_625x300_11_March_21.jpg)
अंकल जी... TMC सांसद महुआ मोइत्रा और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच फिर शुरू हुआ वार-पलटवार का दौर
NDTV India
महुआ मोइत्रा ने आज एक बार फिर राज्यपाल की जॉब डिस्क्रिप्शन और उनके परिवार के 6 सदस्यों को OSD नियुक्त किए जाने को लेकर निशाना साधा. संवैधानिक जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अक्सर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसने वाले राज्यपाल को सांसद मोइत्रा बरसीं ने संवैधानिक नियमों की याद दिलाई है. लोकसभा सांसद मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील का ओपन लेटर अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें राज्यपाल से निर्वाचित सरकार पर हमला करने से परहेज करने का आग्रह किया गया है.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच वार पलटवार दौर वहीं से फिर से शुरू हुआ जहां यह रविवार रात को रुका था. महुआ मोइत्रा ने आज एक बार फिर राज्यपाल की जॉब डिस्क्रिप्शन और उनके परिवार के 6 सदस्यों को OSD नियुक्त किए जाने को लेकर निशाना साधा. संवैधानिक जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अक्सर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसने वाले राज्यपाल को सांसद मोइत्रा बरसीं ने संवैधानिक नियमों की याद दिलाई है. लोकसभा सांसद मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील का ओपन लेटर अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें राज्यपाल से निर्वाचित सरकार पर हमला करने से परहेज करने का आग्रह किया गया है.More Related News