![Zomato News: जोमैटो के शेयर का धमाकेदार आगाज, मार्केट वैल्यू एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/53fdab66ef2b7ddf69627012a34c30a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Zomato News: जोमैटो के शेयर का धमाकेदार आगाज, मार्केट वैल्यू एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा
ABP News
ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो (Zomato) ने इतिहास रचते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 116 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध होते हुए बाजार पूंजीकरण को एक लाख करोड़ रुपये को पार कर लिया है.
ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. इसने इतिहास रचते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 116 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध होते हुए बाजार पूंजीकरण को एक लाख करोड़ रुपये को पार कर लिया है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मूल्य पर जोमैटो का वैल्यू 1,08,263.48 करोड़ रुपये हो गया है. जोमैटो (Zomato) का शेयर आज अपने इश्यू प्राइस से 53 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. एनएसई (NSE) पर यह 52.63 फीसदी प्रीमियम के साथ 116 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. इसी तरह बीएसई (BSE) पर इसने 51.32 फीसदी प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर अपनी पारी की शुरुआत की. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 72 से 76 रुपये था. इसके साथ ही कंपनी मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हो गई. बाजार में गिरावट के बावजूद जोमैटो का शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न देने में सफल रहा. देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनीजोमैटो स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाली देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बन गई. कंपनी का शेयर सूचीबद्ध होने के कुछ ही मिनटों में शेयर 138 रुपये पर पहुंच गया. इससे साथ ही कंपनी का कुल बाजार पूंजी 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. हालांकि सूचीबद्ध होने के लिए जोमैटो ने खास तैयारी की थी. कंपनी गुड़गांव स्थित अपने मुख्यालय में खास अंदाज में लिस्टिंग का जश्न मनाया. जोमैटो आईपीओ लाने वाली पहली स्टार्टअप यूनिकॉर्न कंपनी है. कंपनी का 9,375 करोड़ का आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. पहले इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होने वाली थी लेकिन फिर इसे पहले लिस्ट कराने का फैसला किया था. इसके तहत 9,400 करोड़ रुपये के आईपीओ जारी हुए. 16 जुलाई को बंद होने के समय 38.25 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था.More Related News