![IAS Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के चंद्रज्योति सिंह बनीं UPSC टॉपर, जानिए क्या रही स्ट्रेटेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/16e261fa7625dde3eef2d9bd0f5d5372_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IAS Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के चंद्रज्योति सिंह बनीं UPSC टॉपर, जानिए क्या रही स्ट्रेटेजी
ABP News
चंद्रज्योति ने परीक्षा की तैयारी के लिए खास स्ट्रेटजी बनाई. चंद्रज्योति ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से किया. सिलेबस पूरा होने के बाद उन्होंने आंसर राइटिंग पर काफी ध्यान दिया.
Success Story Of IAS Topper Chandrajyoti Singh: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी को लेकर हर स्टूडेंट्स के बीच अलग-अलग धारणा हैं. कई छात्र कोचिंग को महत्वपूर्ण समझते हैं तो वहीं कुछ सेल्फ स्टडी को बेहद अहम मानते हैं. आज हम आपको ऐसे कैंडिडेट की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी के दम पर सफलता हासिल की. उनका नाम चंद्रज्योति सिंह है. 22 साल की चंद्रज्योति ने साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में 28वीं रैंक लाकर टॉप किया. ये उनका पहला प्रयास था. उनके माता-पिता दोनों आर्मी में थे. जिस कारण वह अलग-अलग शहरों में रहीं. एक साल की तैयारीचंद्रज्योति ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से किया. वह शुरुआत से ही अपने करियर को लेकर फोकस थी. उनका सपना बचपन से ही सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाने का था. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने एक साल ड्रॉप किया और पूरी तरह तैयारी में लग गई. महज एक साल की तैयारी में उन्होंने ना केवल परीक्षा पास की बल्कि टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.More Related News