
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- ऑक्सीजन टैंक और कोविड दवाओं पर टैक्स में मिले छूट
ABP News
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड महामारी से लड़ने के लिए जरूरी दवाओं और उपकरणों के आयात पर टैक्स में छूट देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि टैक्स से छूट देने से इनकी सप्लाई की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. ममता ने शपथ लेने के बाद पीएम मोदी को यह तीसरा पत्र लिखा है.
कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड महामारी से लड़ने के लिए जरूरी दवाओं और उपकरणों के आयात पर टैक्स में छूट देने की मांग की है. उन्होंने पीएम से बंगाल सहित पूरे भारत में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दवाओं और ऑक्सीजन की सप्लाई में वृद्धि करने की भी मांग की. ममता बनर्जी ने कहा कि "संगठनों, व्यक्तियों और परोपकारी एजेंसियों" ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर से लेकर क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक और कोविड-19 दवाओं की सहायता की पेशकश की. उन्होंने केंद्र से ऐसी वस्तुओं को जीएसटी और कस्टम ड्यूटी से फ्री करने का आग्रह किया ताकि प्राइवेट एड को प्रोत्साहित किया जा सके. टैक्स छूट सप्लाई की समस्याओं को दूर करने में मिलेगी मददसीएम बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा कि "... कई डोनर्स और एजेंसियों ने ड्यूटी या एसजीएसटी या सीजीएसटी या आईजीएसटी से इन वस्तुओं की छूट कंसीडर करने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है. जैसा कि रेट स्ट्रक्चर केंद्र के दायरे में आता है, मैं अनुरोध करूंगी कि इन आइटम्स को जीएसटी, सीमा शुल्क सहित दूसरे करों से छूट दी जाए, ताकि सप्लाई की बाधाओं को दूर करने में मदद मिल सके." मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, " इन चीजों के डोनेशन से चिकित्सा संसाधनों की मांग और आपूर्ति के भारी अंतर को पूरा करने में राज्य सरकार के प्रयासों में मदद मिलेगी"More Related News