
ईरान के सरकारी टीवी का दावा- जून में होने वाले राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद
ABP News
ईरान के सरकारी टीवी ने अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद जून में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिर से किस्मत आज़मा रहे हैं. अहमदीनेजाद पर साल 2017 में सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली ख़ामेनेई ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी. हालांकि उन्होंने तब नामांकन दायर कर दिया था.
तेहरानः ईरान के सरकारी टीवी ने बुधवार को खबर दी है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद जून में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिर से किस्मत आज़मा रहे हैं. टीवी पर प्रसारित फुटेज में दिख रहा है कि महमूद अहमदीनेजाद अपने समर्थकों के साथ गृह मंत्रालय में स्थित रजिस्ट्रेशन केंद्र की ओर बढ़ रहे हैं जहां उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा. अहमदीनेजाद ने हाल के वर्षों में अपनी कट्टरपंथी छवि को अधिक मध्यमार्गी उम्मीदवारी में चमकाने की कोशिश की है तथा कुप्रबंधन के लिए सरकार की आलोचना की है. अहमदीनेजाद पर साल 2017 में सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली ख़ामेनेई ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी. हालांकि उन्होंने तब नामांकन दायर कर दिया था.More Related News