Zomato से कमाई करने का शानदार मौका! सेबी ने IPO को दी मंजूरी, जानिए क्यों खास है यह इश्यू
Zee News
जोमैटो (Zomato) के (IPO) के लिए सेबी (SEBI) ने मंजूरी दे दी है. कंपनी का जोमैटो का इश्यू इसी महीने जारी हो सकता है. तो अब Zomato से कमाई करने वालों के लिए शानदार मौका है. यहां देखें डिटेल्स.
नई दिल्ली: Zomato Ipo: Zomato से कमाई करने वालों के लिए शानदार मौका है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के IPO को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि कंपनी ने अप्रैल में सेबी को आवेदन जारी किया था. वहीं, जोमैटो के इश्यू को भी जल्दी ही मंजूरी मिल सकती है. फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) की योजना बना रही है. जोमैटो अपने साथ-साथ आईपीओ के जरिए कंपनी निवेशकों को भी अच्छी कमाई करने का मौका देने वाली है. जोमैटो अपना इश्यू इसी महीने जारी कर सकता है. कंपनी इस उम्मीद में है कि उसेइस नई पहल से 8.7 अरब डॉलर का वैल्यूएशन मिल सकता है.More Related News