Zika Virus in Kanpur: कानपुर में 9 संदिग्ध मरीज मिले, 16 गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग कर रहा स्वास्थ्य विभाग
ABP News
Zika Virus: कानपुर में जीका वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. जिले में जीका वायरस के लक्षण वाले 9 संदिग्ध मरीज मिले हैं.
Zika Virus in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जीका वायरस का पहला रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए कई लोगों के सैंपल से जुटाए. हालांकि सभी सैंपल निगेटिव आए हैं, लेकिन इस बीच जीका वायरस के लक्षण वाले 9 संदिग्ध मरीज भी सामने आए हैं.
जीका वायरस का सोर्स ढूंढ रही टीमेंस्वास्थ्य विभाग की टीमें जीका वायरस का सोर्स ढूंढ रही हैं. दिल्ली से आई केंद्रीय टीम और लखनऊ से आए विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में परदेबनपुरवा और पोखरपुरवा में स्वास्थ्य विभाग की करीब 70 टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. दरअसल, परदेबनपुरवा में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी की रिपोर्ट जीका वायरस संक्रमित की आई थी, लेकिन एयरफोर्स कर्मी को संक्रमण कहां से हुआ यह अब तक पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पड़ताल कर रही है.