Xplained: पाकिस्तान में TLP का मार्च तेज, जानें क्या है विवाद की जड़, देश में क्यों हैं अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात
ABP News
पाकिस्तान में TLP का मार्च: हजारों की संख्या में TLP समर्थक इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं. कहीं फायरिंग हो रही है तो कहीं भीड़ को रोकने के लिए सड़क के बीच मिट्टी और कंटेनर का ढेर लगा दिया गया है.
पाकिस्तान में TLP का मार्च:आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों हालात बिगड़े हुए हैं. तहरीए-ए-लब्बैक यानी TLP का मार्च राजधानी इस्लामाबाद के करीब पहुंच गया है. इस मार्च में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं. हालातों का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि TLP मार्च की खबरें दिखाने पर इमरान सरकार ने BOL न्यूज का प्रसारण निलंबित कर दिया है. ऐसे हालात से निपटने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. जानिए आखिर पूरा मामला क्या है.
ताजा हालात क्या हैं?
More Related News